पीलीभीत, नवम्बर 9 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी विवाहिता ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 22 नवंबर 2024 को निशांत सक्सेना निवासी जिला बरेली से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग पांच लाख रुपये और की मांग की जाने लगे। मना करने पर पति के अलावा सास कमलेश सक्सेना,नंद अंशिका सक्सेना,जूही सक्सेना,नंदोई निशांत सक्सेना व अभिनव सक्सेना ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसको हाथ पैर बांधकर भूखा रखने लगे। 27 दिसंबर 2024 को पति ने उसके मायके में फोन करके उसको घर से निकाल देने की बात कही। उसका पति जलनिगम में एकाउंटेंट है। कई बार समझौता भी हुआ लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने। 28 जनवरी 2025 को उसके साथ मारपीट की गई। पांच फरवरी को परिजनों की गैरमौजूदगी में ससुरालिय...