लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ। आशियाना में जालसाज ने एक महिला को रिश्तेदार की बीमारी का हवाला देकर बांतों में उलझा दिया और उससे कई बार में 65 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आशियाना के सेक्टर एच निवासी ललिता सचान ने बताया कि 12 अगस्त की शाम करीब 6 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनके रिश्तेदार की तबियत काफी खराब है। इलाज के लिए रुपयों की आवश्यकता है। बातों में उलझाकर कॉलर ने कई बार में 65 हजार रुपए ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता को ठगी का पता चला तो आशियाना थाने में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...