गाजियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद के लोनी थाने में तैनात एसओजी टीम के एक सिपाही ने लिंक रोड थानाक्षेत्र से कार चोरी करवा ली। कार चुराने वाले बदमाश जब कार के साथ पकड़े गए तो सिपाही का नाम सामने आया। पुलिस ने सिपाही को मुकदमे में आरोपी बनाकर उसे सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि उसने अपने किसी रिश्तेदार के लिए कार चोरी करवाई थी। लिंकरोड पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने 31 अगस्त को मुठभेड़ के बाद वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सरगना फारुख सलमानी और उसके साथी शाहनवाज उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी। फारुख सलमानी ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का सरगना है। उसके पास से बरामद कार के बारे में उसने बताया कि कार अप्रैल महीने में लिंक रोड थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। उसने बताया क...