बोकारो, मई 14 -- नावाडीह। नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही में सोमवार की रात चोरों ने दीनू रविदास के घर का ताला तोड़ कर अंदर बक्सा में रखे नगदी सहित हजारों के जेवरात की चोरी कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीनू रविदास अपने पूरे परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के यहां तेलो शादी में गया था। शादी घर से मंगलवार की सुबह घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बक्सा खुला है और सामान तीतर-बितर हुआ था और बक्सा में रखे चालीस हजार नगद व कान की बाली, झुमका, मठिया आदि जेवरात गायब थे। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। चोरी की सूचना मिलते ही मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, समाजसेवी अभिनाश कुमार आदि लोग घर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...