मेरठ, सितम्बर 27 -- साइबर ठग ने रिश्तेदार बन एक युवक को झांसे में लेकर उसके पांच हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता ने जिला साइबर क्राइम सेल में तहरीर दी है। गुरुवार शाम मोदीपुरम निवासी वैभव जैन के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को उनका रिश्तेदार बताते हुए पांच हजार रुपए की जरूरत बताई। इसके बाद उन्होंने बिना जांच किए तुरंत पांच हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिए। कुछ देर बाद रिश्तेदार को फोन कर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वाट्सएंप हैक हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...