एटा, नवम्बर 18 -- पिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत वार्ड वॉय के रिश्तेदार के ड्यूटी करने के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। मामले में सीएचसी मारहरा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रविरंजन यादव को सीएमओ डा.राजेन्द्र प्रसाद ने नोटिस दिया है। उनसे तीन दिन के अंदर जबाव देने को कहा है। सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत मृतक आश्रित वार्ड वॉय के जकी कुरैशी के स्थान पर उनके रिश्तेदार अयान कुरैशी के ड्यूटी करने का मामला प्रथम दृष्टया सही है। उन्होंने इस संबंध में मारहरा सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी को नोटिस देकर जबाव मांगा है। उन्होंने कहा कि पिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मारहरा सीएचसी के अधीन संचालित होता है। इसलिए वहां इस तरह के मामले की जानकारी सीएचसी मारहरा प्रभारी च...