बस्ती, सितम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के हर्रैया थानांतर्गत एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोप है कि अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर उसके साथ युवक ने दुष्कर्म किया। घटना का विरोध करने पर चाकू गर्दन पर रखकर जान से मारने की धमकी दी गई। प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर हर्रैया पुलिस ने रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वालीं शिकायतकर्ता महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को आरोपी अमित गत 11 जून 2025 को बहला-फुसलाकर अपने रिश्तेदार के घर पर ले गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद दोबारा गत 27 जुलाई को जब बेटी घर में अकेली थी तो आरोपी अमित घर में घुस गया। बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाया। मौके पर खुद पहुंच गई और विरोध किया तो आरोपी ने चाकू निका...