लखनऊ, सितम्बर 21 -- गल्ला व्यापारी के मुनीम ने रिश्तेदार के घर पर पांच लाख रुपये छिपाकर नाका पुलिस को लूट की सूचना दी। फोन कर बोला कि बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी पर ईंट मार कर गिरा दिया। पांच लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया है। फोन सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। घंटों पुलिस हलकान रही। सीसी फुटेज की तफ्तीश हुई तो मुनीम खुद ही स्कूटी सड़क पर गिराते दिखा। पुलिस ने सख्ती को हकीकत उगली। रिश्तेदार के घर से पुलिस ने रुपये बरामद कर मुनीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक इटौंजा निवासी शशि भूषण तिवारी पांडेयगंज स्थित आशीष अग्रवाल की गल्ले की आढ़त पर मुनीम है। कलेक्शन का भी काम वही करता है। शनिवार रात उसने नौ बजे पुलिस को सूचना दी कि बाइक सवार बदमाशों ने उसका रुपयों से भरा बैग लूट लिया है। इंस्पेक्टर नाका श...