पलामू, मार्च 9 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के लपसेरा गांव निवासी राजेंद्र यादव से चेनिला जंगल में दो अपराधियों ने बाइक व 1500 रुपये लूट लिया है। भुक्तभोगी ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी कराई है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी कर छानबीन की जा रही है। आवेदन में राजेन्द्र यादव ने उल्लेख किया है कि वह अपने रिश्तेदार के घर छतरपुर के मननपुर गांव बाइक से जा रहे थे। इस क्रम में चनीला जंगल में सेमर के पेड़ के पास दो युवकों ने हाथ देकर बाइक रोकने का इशारा किया। बाइक रोकने के बाद युवकों ने बाइक की चाभी निकाल ली और पैकेट में रखे 1500 रुपए निकाल लिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और जंगल की ओर धकेल दिया। बाद में दोनों अज्ञात युवक बाइक लेकर भाग निकले। संबंधित बाइक उनके पुत्र अशोक कुमार या...