बुलंदशहर, जून 4 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में एक ईट भट्टे पर कार्यरत परिवार की 16वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया है। कोतवाली देहात में एसएसपी के आदेश पर एक ईट भट्टे पर कार्यरत पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह अतरौली का रहने वाला है। 29 मई की दोपहर को उसकी 16वर्षीय पुत्री अपनी भाभी से मिलने के लिए गई थी। आरोप है कि उसकी पुत्री को उक्त ईट भट्टे पर ही कार्य करने वाले आरोपी रवि एवं नीतू देवी के साथ अनूपशहर रोड की तरफ जाते हुए देखा गया था। आरोपी की झोपड़ी पर ताला लगा हुआ मिला। उसी दिन से रवि का बड़ा भाई विनोद, अंकुश, सीमा निवासी गांव सराय छबीला और नीतू निवासी गांव मिर्जापुर भी अपने घरों से लापता हैं। ऐसे में उसे पूरी आशंका है...