मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- गोरौल, हिसं। गोरौल थाना क्षेत्र के साधोपुर जीवन गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया किशोर लड़का लापता हो गया। उसके जूते रेलवे पुल के नीचे से मिले। इससे परिजन सशंकित हैं। इस संबंध में सारण जिले के परसा थाना अंतर्गत परसौना गांव निवासी अरविंद साह ने केस दर्ज कराया है। उसमें बताया कि साढू का घर साधोपुर जीवन गांव में है। उनकी पुत्री कि शादी में भाग लेने के लिए वह अपने 13 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के साथ आया था। सोमवार की देर रात से अंकुश लापता है। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि किशोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...