कौशाम्बी, जुलाई 6 -- ट्रांसफार्मर के खुले तार की वजह से रिश्तेदारी में आया अधेड़ रविवार को करंट की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। अधेड़ को सीएचसी इस्माइलपुर में भर्ती कराया गया है। पश्चिमशरीरा के लोधन का पुरवा निवासी 45 वर्षीय मनराज सैनी कोतवाली क्षेत्र के परास गांव में अपनी रिश्तेदार के घर आया था। रविवार की सुबह वह चार बजे गांव के बाहर शौच के लिए गया था। वह गांव के बाहर रखे ट्रांसफार्मर के खुले तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से मनराज गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की खबर मिलने पर जिला पंचायत सदस्य मुंसब अली उस्मानी व गांव के तमाम लोग पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से उसे सीएचसी इस्माइलपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...