गाज़ियाबाद, जून 9 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में बकरीद पर रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे ट्रांसपोर्टर के साथ पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने मारपीट की। पुलिस ने रविवार को तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पानीपत हरियाणा निवासी असारुल शनिवार को ईद पर्व पर ट्रोनिका सिटी क्षेत्र स्थित दुगरावली गांव में रिश्तेदार इमामुद्दीन से मिलने आए थे। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह रिश्तेदार के घर पर बैठे थे, तो पड़ोस में रहने वाले सलमान अपने भाई कल्लू व साथी गोलू के साथ वहां आया। आरोप है कि सलमान व उसका भाई किसी बात को लेकर उनसे बहस करने लगे। जिस पर उन्होंने उन्हें वहां से जाने के लिए बोल दिया। जिसपर तीनों उनसे गाली गलौज करने लगे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके गले पर नुकीली चीज से हमला कर घायल कर...