बस्ती, फरवरी 13 -- बस्ती/ सल्टौआ, हिन्दुस्तान टीम। रिश्तेदारी में गई किशोरी के साथ रेप की घटना में सोनहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटनास्थल पर सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह पहुंची और पीड़िता व परिजनों से मिलकर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर ने बताया पीड़िता को मेडिकल के लिए महिला आरक्षी के साथ भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह सोनहा थानाक्षेत्र के एक गांव में स्थित अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी। आरोप है कि 29 जनवरी को दिन में तीन बजे शौच जाते समय बाग में इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले आरोपी पप्पू ने जबरन उसे पकड़ लिया। खींचकर अपशब्द व जातिसूचक शब्द कहे और दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि उसकी मां महाकुंभ स्नान...