मोहनियां, सितम्बर 19 -- बिहार के भभुआ में सड़क हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों अपने एक रिश्तेदार की मौत के बाद कर्मकांड में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात अनियंत्रित गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से कुचल दिया। मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी श्यामलाल मुसहर के 40 वर्षीय पुत्र विजय मुसहर और उसका बहनोई रोहतास जिले के बड्डी क्षेत्र निवासी वीरेंद्र मुसहर शामिल हैं। तीन मौत से परिवार में मातम पसर गया है। जानकारी के मुताबिक मोहनियां थाना क्षेत्र के बम्हौर के रहनेवाले विजय के मामा का कुछ दिन पहले निधन हुआ था। उन्हीं के मातमपूर्सी में दोनों गए थे। जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि दोनों बाइक से भभुआ लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटना स्थल...