रांची, मई 13 -- रनिया, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भालूटोली के पास ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार को दिन के लगभग 10 बजे की है। मृतक 45 वर्षीय लीलांबर सिंह गंझू बुंडू थाना क्षेत्र के घाघरा बेड़ा का निवासी था। बताया जाता है कि नीलांबर अपने रिश्तेदारों के साथ दूसरे रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने बसिया थाना के केलगा गांव जा रहा था। उसी दौरान तोरपा सिमडेगा सड़क के भालूटोली में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक कामडारा थाना में जब्त कर रखा गया है और चालक रनिया थाना में हिरासत में है। इस संबंध में मृतक के चाचा मोहन शंकर ने रनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रनिया पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। वहीं मंगलवार को ही शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्...