फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग की अदालत ने हत्या के मामले में तीन भाइयों और उनके एक साले को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। चीफ डिफेंस काउंसिल रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सेक्टर- 25 स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी विजयपाल निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके रिश्तेदार विजयपाल के रिश्तेदार भी कृष्णा कॉलोनी में किराए पर रहते थे। 11 दिसंबर वर्ष 2020 को विजयपाल और उनके रिश्तेदार किशनपाल के पक्ष की महिलाओं में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी मुददे पर फिर से दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान किशनपाल ने अपने भाई सुनील कुमार, गोपाल और साले दुर्लभ के साथ मिलकर विजयपाल और उनके भाई राजपाल को घायल कर दिया था। सिर में ज्यादा चोट लगने की वजह से राज...