हाथरस, अप्रैल 21 -- अलीगढ़ रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में होनी थी शनिवार को शादी। चाइल्ड केयर टीम ने गांव पहुंचकर रुकवाई नाबालिग की शादी सासनी के एक गांव में रहने वाली नबालिग की शादी उसके परिजन कर रहे थे। शनिवार को शादी से पूर्व ही बाल कल्याण समिति की टीम ने गांव पहुंचकर शादी को रूकवाया। किशोरी को वन स्टाप सेंटर पर पहुंचा दिया गया। सासनी के एक गांव में रहने वाली नाबालिग किशोरी की शादी उसके परिजनों ने तय कर दी। शनिवार को एक गेस्ट हाउस में नाबालिग की शादी होने वाली थी। नाबालिग की शादी किए जाने की शिकायत एक रिश्तेदार ने लखनऊ चाइल्ड केयर टीम के समक्ष कर दी। नाबालिग की शादी होने की जानकारी लगते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। डीपीओ ने बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों को शादी रूकवाने के निर्देश पत्र के माध्यम से दिए। टीम के सदस्य नाबाल...