मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मंगलवार की सुबह विवाह समारोह से घर वापस लौट रहे फैक्ट्री श्रमिक की डीसीएम की चपेट में आकर मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के कालेवाला गांव निवासी नीरज सिंह पुत्र कृपाल सिंह पाल पड़ोसी उत्तराखंड के काशीपुर रोड स्थित सिद्धेश्वरी फैक्ट्री में श्रमिक था। वह रिश्तेदार के विवाह समारोह में शिरकत के लिए जसपुर गया था और मंगलवार की सुबह लगभग 3:00 बजे विवाह समारोह से बाइक से घर वापस लौट रहा था ताकि फैक्ट्री ड्यूटी पर जा सके। नीरज पाल की बाइक काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर शिवहरी मढ़ी मंदिर के निकट पहुंची तभी डीसीएम ने उसे रौंद डाला। नीरज का हेलमेट चकनाचूर हो गया और उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। गश्ती पुलिस ने हाईवे पर शव पड़ा हुआ देखा तो पुलिस ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मी नीरज का शव उठाकर इसे लेकर राजकीय सामुदायिक स...