रांची, नवम्बर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसका खुलासा बुधवार को उस समय हुआ, जब ट्रैफिक पुलिस ने डंगराटोली चौक से एक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहे एक शख्स को पकड़ा। पुलिस को जांच में पता चला कि बाइक सवार युवक अपने रिश्तेदार की गाड़ी पर दूसरे की नंबर प्लेट लगाकर शहर में लूट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। गिरफ्तार वाहन चालक मुस्लिम अंसारी बरियातू सत्तार कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी मुस्लिम की बाइक को भी जब्त कर ली है। हालांकि वह मूलरूप से बिहार के आरा का रहने वाला बताया गया है। गाड़ी के आगे रिश्तेदार का और पीछे दूसरे का नंबर लगा चल रहा था बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा और कागजात मांगे तो दस्तावेज पेश नहीं कर सका। आरोप...