रुद्रपुर, जुलाई 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे रिश्तेदारों पर हंगामा और लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप का आरोप लगा है। हमले में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। मनोज कुमार पुत्र सुरेश पायो कुमार निवासी आवास विकास ने पुलिस को बताया कि उनकी मां का निधन पांच जुलाई को हो गया था। आरोप है कि अंतिम संस्कार और शोक कार्यक्रम के लिए सभी रिश्तेदार उनके घर पर मौजूद थे। उनका साला पारस पुत्र विजय वनगूला निवासी मुरादाबाद, अपने ममेरे भाई, मां, मौसी और चार-पांच अन्य लोगों के साथ कार से वहां पहुंचा। आरोप है कि पारस ने घर की अलमारियों की चाबियां और सोना अपनी बहन को सौंपने की मांग की। विरोध करने पर लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे जीजा हरविंदर कुमार जुनेजा गंभीर र...