गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहकर यीपूएससी की तैयारी कर रही महिला ने दूर के रिश्तेदारों पर ढ़ाई साल की बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दूर के रिश्तेदार नहीं, बल्कि महिला के ननद-ननदोई हैं। उन्होंने बच्ची उसके पिता को सौंप दी है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के अकबरपुर-बहरामपुर निवासी महिला कंचन का कहना है कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। तीन जुलाई को साढ़े नौ बजे पति बलबीर सिंह के दूर के रिश्तेदार पिंकी कुशवाहा और विशेष कुशवाहा उनके घर आए। दोनो आदित्य अपार्टमेंट के रहने वाले हैं। कंचन के मुताबिक दोनों रिश्तेदार खिलाने के बहाने से उनकी ढ़ाई साल की बच्ची को अपने साथ ले गए और वापस नहीं लौटे। काफी देर तक वापस न आने पर उन्होंने...