पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत। शिवनगर कॉलोनी निवासी विद्या देवी पत्नी जोगराज ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि 25 मई को सुबह साढ़े पांच बजे उसके पति टहलने गए थे। दूसरी तरफ से उसका देवर रामबहादुर टहलकर आ रहा था। उसने उसके पति से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू की। राहगीरों ने उन्हें बचाया। इसके बाद उसके पति घर आने लगे। घर के बाहर दोबारा से रामबहादुर, उनका बेटा देवेंद्र, पत्नी नन्हीं देवी व पुत्री कंचन ने मारपीट की। देवेंद्र ने रिवाल्वर टेंककर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...