नई दिल्ली, मार्च 12 -- CAA भारत में लागू हो चुका है। इसके तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता मिलने की राह आसान होने की बात कही जा रही है। अब भारत सरकार के इस बड़े फैसले का असर पाकिस्तान में हिंदुओं पर भी पड़ा है। खबर है कि वह इस नए कानून के लागू होने पर बेहद खुश हैं। भारत में बसने की चाहत रखने वाले कई हिंदू नेता भी खुश नजर आ रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध में एक अल्पसंख्यक समुदाय के संस्थापक और अध्यक्ष शिवा काछी कहते हैं, 'यह बहुत अच्छी खबर है। हम इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आज हमारा सपना पूरा हो गया है।' उन्होंने कहा, 'भारत जाने की इच्छा रखने वाले हिंदुओं में आज खुशी है।' इस कानून के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आने वाले प्रवासियों के लिए भारत की नागरिकता की...