हल्द्वानी, नवम्बर 1 -- मध्य प्रदेश के रीवा से नैनीताल जिले के हल्द्वानी-काठगोदाम आकर जंगल में सल्फास गटकने वाले सगे भाई अपने ही एक रिश्तेदार से मिली प्रताड़ना से तनाव में थे। आरोप है कि करीबी रिश्तेदार ने उनके माता-पिता की मौत के बाद दोनों भाइयों को इतना परेशान किया कि वह जान देने के लिए सात सौ किलोमीटर का सफर तय कर हल्द्वानी पहुंच गए। दोनों सगे भाई जान देने इसीलिए यहां आए, ताकि रिश्तेदारों को उनकी लाश तक न मिले। यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है। मध्य प्रदेश के रीवा स्थित मणिकवार गांव निवासी 22 वर्षीय शिवेश और 20 वर्षीय बृजेश पुत्र मनोज मिश्रा ने बुधवार शाम काठगोदाम स्थित भद्यूनी के जंगल में जाकर सल्फास गटक लिया था। दोनों को गंभीर हालत में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया था, जहां शिवेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बृजेश का ग...