नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- पंजाब की 73 वर्षीय सिख महिला हरजीत कौर, अमेरिका से निर्वासित उन लोगों में शामिल थीं जो गुरुवार शाम भारत पहुंचीं। उन्हें कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के साथ नियमित जांच के दौरान हिरासत में लिया था। वह 30 साल से ज्यादा समय से अमेरिका में रह रही थीं। उनके वकील ने दावा किया कि बुजुर्ग महिला को अपने रिश्तेदारों को अलविदा कहने तक का भी मौका नहीं दिया गया। बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, वकील दीपक अहलूवालिया ने कहा, "हरजीत कौर पंजाब वापस आ रही हैं। वह भारत पहुंच चुकी हैं।" कौर को कैलिफोर्निया में आव्रजन अधिकारियों ने तब हिरासत में लिया जब वह नियमित जांच के लिए गई थीं, जिससे उनके परिवार और समुदाय के सदस्यों में विरोध और चिंताएं फैल गईं। कौर की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर ...