गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता हरपुद बुदहट इलाके में पत्नी की हत्या करने का आरोपित पति पप्पू पांडेय मंगलवार की शाम में कोर्ट में हाजिर हो गया। दबाव बढ़ाने के लिए पुलिस ने रिश्तेदारों के घर दबिश देनी शुरू कर दी। इसके बाद वह कोर्ट में हाजिर हो गया। आरोप है कि पप्पू दस फरवरी को सूरस देवरिया ससुराल पहुंचकर पत्नी नीरज की गला रेतकर हत्या कर दी थी। अब पुलिस संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र के समोगर निवासी आरोपित को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। हरपुद बुदहट इलाके के सूरस देवरिया निवासी नीरज राय उर्फ लाला की शादी संतकबीरनगर निवासी पप्पू पांडेय से वर्ष 2021 में हुई थी। पप्पू लुधियाना में रहकर काम करता था। दोनों की कोई संतान नहीं थी। विवाद के चलते ही नीरज 26 जनवरी 2025 को मायके रामनगर सूरस चली आयी थी। नौ फरवरी की दोपहर पप्पू...