बुलंदशहर, अगस्त 9 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव शहजादपुर निवासी उमेश पुत्र राजेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रात 11 बजे अपने साले को गांव कपसाई छोड़कर वापस अपने गांव जा रहा था। इस दौरान गांव नरेंद्रपुर के पास केहर सिंह पुत्र हीरालाल, राहुल, लोकी और चीनी के लड़कों ने कार रोककर मारपीट की और कार में तोड़फोड़ की। थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...