लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- शुक्रवार दोपहर बाद एनएच 730 पर मुड़िया गांव के सामने बाइक सवार दंपति और तेज स्पीड कार की टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति दोनों गंभीर घायल हो गए थे। जिनको ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल मोतीपुर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई । फरधान थाना क्षेत्र के गांव बरखेरवा के रहने वाले 55 वर्षीय विश्वनाथ उर्फ बादशाह अपनी पत्नी 50 वर्षीय गुड्डी देवी के साथ दोनों लोग रिश्तेदारी में निमंत्रण करने गए थे। वहां से वापस आते वक्त लखीमपुर-गोला मार्ग पर मुड़िया गांव के पास सामने से आ रही कार ने बादशाह की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपति काफी दूर तक उछल गए। बादशाह और उसकी पत्नी गुड्डी देवी दोनों गंभीर घायल हो गए थे जिनको राहगीर और ग्रामीणों की मदद से ...