मुरादाबाद, जनवरी 20 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की पत्नी लापता होने का मामला सामने आया है, मामले में युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रविवार को एक युवक अपनी पत्नी संग संभल में रिश्तेदारी में गया था। अगले दिन सोमवार को गांव वापस लौटते समय पत्नी ने महमदपुर माफी पहुंचने पर ब्यूटी पार्लर में कुछ काम होने की बात कही और वहीं रुकने को कहा। साथ ही युवक को उसकी मौसी के घर चले जाने की सलाह दी। पत्नी की बातों पर भरोसा कर युवक मौसी के घर चला गया। करीब एक घंटे बाद जब युवक वापस ब्यूटी पार्लर पहुंचा तो पत्नी वहां मौजूद नहीं थी। आसपास तलाश करने पर पत्नी का पता नहीं लग सका। बताया गया मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह भी बंद मिला। मंगलवार सुबह युवक अपने परिजनों के साथ पत्नी के लापता होने की शिकायत केकर कोतवाली पहुंचा। ...