सीवान, नवम्बर 30 -- नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर खलवां गांव के एक युवक की पिटाई कर गले से सोने का सिकडी व कलाई से चांदी का चैन छीन कर फरार हो गए। इस संबंध में घायल युवक ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। घायल युवक दिवाकर कुमार साहनी ने बताया कि 28 नवंबर को वह अपने रिश्तेदार के यहां से बाइक से अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह सेमरा नहर पुल के पास पहुंचा। जहां पहले से दो बाइक पर सवार चार लोग घेरकर हमला कर गले से सोने का चैन व कलाई से चांदी का चैन छीन कर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...