सुल्तानपुर, मई 30 -- भदैया,संवाददाता। लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग के पखरौली हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार शाम 4 बजे सद्भावना ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। जबकि उसके साथ क्रासिंग पार कर रही परिवार की एक महिला और बच्ची बाल-बाल बच गए। कोतवाली देहात अंतर्गत रामपुर गांव निवासी अनंत कुमार की पत्नी फुलेसरा उर्फ डॉक्टराइन (60) अपने मायके पखरौली ग्राम पंचायत के चितईपुरवा से शादी समारोह के बाद परिवार की नैका (50) और बेटे की पुत्री काजल (12) के साथ पैदल घर जा रही थी। इसी बीच तीनों बन्द रेलवे क्रॉसिंग को पार करने लगी। डॉक्टराइन की सद्भावना ट्रेन में साड़ी फंस गई, जिससे उनकी घसीट कर मौत हो गई। जाने से टक्कर लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने घटना की पु...