वाराणसी, अक्टूबर 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अगर कोई बच्चा हाथ से वस्तुएं पकड़ नहीं पा रहा, पैरों में हरकत नहीं है और माता-पिता के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की बात पर ध्यान नहीं दे रहा, तो यह किसी न्यूरोलॉजिकल बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसे लक्षण जीन जेमेन-5 के प्रभावित होने के कारण उत्पन्न हो सकते हैं। यह जानकारी अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग के बाल तंत्रिका विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. उदय पांडेय ने दी। वे भारतीय न्यूरोलॉजिकल एसोसिएशन के 32वें वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन, गुरुवार को होटल ताज में आयोजित सत्र को संबोधित कर रहे थे। प्रो. पांडेय ने बताया कि पिट्सबर्ग में एक अभिभावक अपने तीन वर्षीय बच्चे को लेकर आए थे, जिसमें यही लक्षण दिखाई दे रहे थे। प्रारंभिक जांचों में कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, जिसके ब...