बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- गुलावठी। थाना क्षेत्र के ग्राम क़ुरली में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मकान को अपना निशाना तब बनाया जब मकान मालिक पूरे परिवार के साथ अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था। चोरों ने हजारों की नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कुरली में महिपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह अपने परिवार के साथ रहता है। महिपाल सिंह एक दिन पूर्व अपने पूरे परिवार के साथ मकान का ताला लगाकर अपनी रिस्तेदारी मे जागरण के कार्यक्रम में कस्बा पिलखुवा जिला हापुड गया हुआ था। इस दौरान रात्रि में चोर मौके का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए। चोरों ने हजारों की नगदी एवं सोने चांदी के आभूषणों पर ...