हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में बंद घरों से चोरी का सिलसिला जारी है। अब कमलुवागांजा इलाके में एक घर से चोरों ने लाखों के सोने और चांदी के आभूषण पार कर लिए। घटना के दौरान परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था। पुलिस को मामले में पीड़ित परिवार ने तहरीर दी है। कमलुवागांजा के भरतपुर-2 निवासी दीपा बिष्ट ने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल को वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में गई हुई थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोलकर उनके सोने और चांदी के तकरीबन पांच लाख से अधिक के जेवरात उड़ा लिए। जिसमें एक नथ, मांगटीका, एक हार, दानेदार माला, अंगूठी, सोने के टॉप्स, कान के झुमके, चांदी की पायल थी। इसके अलावा पीड़ित ने बताया कि उनके पड़ोसी ने भी पहाड़ जाने के दौरान उन्हें संभालने के लिए सोने के आभूषण दिए थे, ...