महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार था नाक्षेत्र के ग्राम बीसोखोर में भीषण चोरी का मामला सामने आया है। पूरे परिवार के साथ ससुराल गए एक व्यक्ति का घर खाली पाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे जेवर, साइकिल व 42 हजार नगद चोरी कर लिया। इस मामले में बीसोखोर निवासी रामप्रताप गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि 13 जुलाई को वह सपरिवार अपने ससुराल निचलौल थानाक्षेत्र के खोन्हौली गांव गया था। वहां से अगले दिन सभी लोग इटहिया धाम पूजा-पाठ करने चले गए। वापस आने पर उसे उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की सूचना मिली। घर पहुंचने पर देखा तो चोरों ने रामप्रताप की बेटी की शादी के लिए बक्से में रखा जेवर, एक साइकिल व 42 हज़ार रुपया नकद चुरा लिया था। एसओ कोठीभार धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मामल...