गोरखपुर, अप्रैल 21 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के मांट गांव में रिश्तेदारी में गये युवक को मनबढ़ों ने सोमवार को पुरानी रंजिश में लोहे की रॉड से मारकर सिर फोड़ दिया। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के चड़राव निवासी सुरेंद्र यादव ने पुलिस को बताया उनका बेटा अजय यादव मांट गांव में अपनी मौसी के वहां गया था। पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने बेटे को रॉड व लोहे के पंच से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। जब मैं व बेटा विजय पहुंचे तो मनबढ़ों ने गाली गलौज करते हुए हमें भी मारा पीटा। एसओ महेश चौबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मांट निवासी बव्वी साहनी, अनूप साहनी, राजकुमार साहनी, आदित्य साहनी, किशन साहनी, अभिषेक साहनी व एक अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...