संवाददाता, जुलाई 6 -- यूपी में कन्नौज के तिर्वा मेंकस्बे के अशोक नगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात रिश्तेदारी में आए एक युवक ने चार बच्चों समेत उनकी मां को कोल्ड्रडिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे पांचों बेहोश हो गए। शनिवार सुबह उनके काफी देर तक न उठने पर आसपास के लोगों ने गेट खटखटाया, तो एक पुत्री ने लड़खड़ाते हुए दरवाजा खोला और गिर गई। इस पर लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। यहां उनका इलाज चल रहा है। अशोक नगर मोहल्ला निवासी वीरभान मूल रूप से सखौली गांव के रहने वाले हैं। कई वर्ष पहले उन्होंने कस्बे के अशोक नगर में एक जमीन खरीद कर मकान बनवाया था। यहां पूरा परिवार रहता है। उसकी पत्नी अनीता देवी, पुत्री रोशनी, जूली, सीता, डाली व एक पुत्र कौशल है। इन दिनों उनकी रिश्तेदारी की एक बेटी रश्मि भी उनके...