अयोध्या, मई 6 -- भदरसा संवाददाता | खण्डासा थाना क्षेत्र से पूराकलन्दर थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव में अपने रिश्तेदार में आए युवक ने नाबालिग भतीजी को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के हल्ला-गोहार पर उसकी छोटी बहन पहुंची तो आरोपी मौके से भाग निकला। प्रकरण में पीड़िता के पिता ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजवाया है। बताया गया कि खण्डासा थाना क्षेत्र निवासी युवक जीसान उर्फ़ मन्ना (27) अपने सासु के बहन के घर यहां पूराकलंदर थाना क्षेत्र में आया था। परिजन किसी काम से घर से बाहर निकले तो 14 वर्षीया भतीजी को घर में अकेला पाकर वह उसको कमरे में घसीट ले गया और दुष्कर्म करने लगा। किशोरी के चिल्लाने पर उसकी छोटी बहन पहुंची और दोनों ने हल्ला-गोहार शुरू किया तो जीसान मौके से ...