गोरखपुर, नवम्बर 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी में आए एक युवक पर घर की आलमारी से गहने और नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब परिवार ने एक दिन बाद आलमारी खोलकर गहने निकालने की कोशिश की। एसएसपी के निर्देश पर करीब दो माह बाद पुलिस ने मामले में चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता श्यामा देवी पत्नी सूरज सोनकर के मुताबिक, उनकी बड़ी बेटी सोनी सोनकर अपनी शादी में मिले गहने लेकर मायके आई थी। सुरक्षा के लिहाज से गहने आलमारी में रखे गए थे। आठ सितंबर को जब सोनी ने शादी में पहनने वाले जेवर मांगे, तो आलमारी खोलने पर सभी गहने और 95 हजार रुपये नकद गायब मिले। परिवार जब जानकारी देने थाने पहुंचा तो पुलिस ने पहले घर में तलाश करने की सलाह देकर लौटा दिया। इसके बाद...