आजमगढ़, नवम्बर 13 -- आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के ओरिल गांव में ननिहाल आए युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। जौनपुर जनपद के सरपतहा गांव निवासी 25 वर्षीय नरेंद्र केवट का ओरिल गांव में ननिहाल है, पास के दूसरे गांव में उसके भाई की ससुराल है। दोनों गांव के सिवान में वह गुरुवार की सुबह अचेत मिला था। ननिहाल के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...