श्रावस्ती, अगस्त 17 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। रिस्तेदार के घर आया एक युवक करंट की चपेट में आ गया। इससे करंट से झुलसकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया। राजेश कुमार उर्फ राजू (32) पुत्र जगदीश निवासी मेड़किहा पोण्डा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच गुरुवार को अपने रिस्तेदार के यहां हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के चमारनपुरवा आया था। शनिवार को रिस्तेदार के घर में टीनशेड का निर्माण कराया जा रहा था। ऊपर 11 हजार बिजली के तार लटक रहे थे। राजेश लोहे की पाइप खड़ा करने लगा तभी पाइप ऊपर लटक रहे हाईटेंशन बिजली लाइन के तार से टकरा गई। इससे वह करंट की चपेट में आकर धूं धूं कर जलने लगा। जब तक लोगों कुछ समझ व कर पाते तब तक राजेश की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी होने पर हरदत्त न...