औरैया, नवम्बर 4 -- थाना क्षेत्र के ग्राम सकरावा में मंगलवार शाम करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वह अपनी बहन के यहां रिश्तेदारी में आया था। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, इटावा जिले के कोतवाली भर्थना क्षेत्र के ग्राम लाहोडी बहारपुरा निवासी रिंकू उर्फ गोविंद अपने चाचा अरुण कुमार उर्फ टिंकू पुत्र महावीर के साथ मंगलवार सुबह अपनी बहन खुशबू के घर सकरावा आया था। बताया गया कि करीब शाम पांच बजे नहाने की तैयारी के दौरान रिंकू समर का प्लग लगा रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का करंट लग गया। रिंकू करंट की चपेट में आते ही बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ललित मोहन ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर...