बदायूं, मई 2 -- रिश्तेदारी में आए युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत हेगिंग होना पाया गया है। फिलहाल युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला दातागंज कोतवाली के पापड़ हमजापुर गांव का है। बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी के गांव तारा के रहने वाले महेश 45 वर्ष पुत्र इमरती लाल का शव गांव के बाहर एक पेड़ से फंदे पर लटका था। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो दातागंज कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की, पता चला कि पापड़ गांव में युवक के मामा का घर है। पुलिस ने युवक के रिश्तेदारों और परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं महेश के परिवार के लोगों को जब जानकार...