अंबेडकर नगर, जुलाई 19 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के यरकी मंगल का पूरा में अपने रिश्तेदारी में रात बिताने पहुंचे एक युवक की छत से गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पीठापुर देवरायपुर सरैया निवासी राजेश कुमार (40) पुत्र रघुराज शुक्रवार को मजदूरी करने के लिए यरकी गांव के पास गया था, जहां पर देर हो जाने के कारण वह यरकी गांव के पुरवा मंगल का पूरा निवासी अपने रिश्तेदार दिनेश के घर रात बिताने के लिए चला गया था। बताया जाता है कि रात में वह घर की छत पर सो रहा था। इसी बीच लघु शंका करने के लिए वह जैसे ही आगे बढ़ा कि जमीन पर आ गिरा। आवाज सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने देखा कि राजेश जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके प्राण निकल चुके थे। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे न...