अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में युवती के रिश्ता तोड़ने पर युवक ने अश्लील फोटो वायरल कर दिए। दूसरी जगह जाकर भी युवती का रिश्ता तुड़वा दिया। विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने हाथरस के युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता हाथरस के सिकंदराराऊ निवासी युवक से तय कर दिया। बाद में पता चला कि युवक की संगत ठीक नहीं हैं। इस पर उन्होंने बेटी का रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता टूटने से नाराज युवक ने युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह देख युवती दंग रह गई। उसने परिजनों को पूरा वाकया बताया। परिजनों ने युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया। आरोप है कि वहां भी आरोपी युवक पहंुच गया। फोन में युवती के फोटो दिखाकर रिश्ता...