कौशाम्बी, जुलाई 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के वंश का पूरा गांव की एक युवती को सगाई के बाद रिश्ता तोड़ने पर आरोपी तेजाब डालकर मार डालने की धमकी दे रहा है। आरोपी अपने साथियों के साथ कई बार उसके घर में घुसकर गाली-गलौज व तोड़फोड़ कर चुका है। छोटे भाई को अगवा कर मौत की नींद सुलाने की धमकी दी है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वंश का पूरा मजरा मनमऊ निवासी रमाकांत मिश्रा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पौत्री रिया मिश्रा का विवाह कड़ा धाम इलाके के अकबरपुर गांव में रहने वाले नीरज मिश्रा पुत्र कमलाकांत मिश्रा से तय हुआ था। 28 अक्तूबर 2024 को सगाई हुई थी। इसके बाद पता चला कि नीरज शराब के नशे का आदी है। उसकी और भी कई गलत लतें हैं। इस पर युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इसी के ब...