मेरठ, जून 23 -- मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो बहनों से रिश्ता तोड़कर लड़के पक्ष ने दूसरी जगह सगाई कर ली। जबकि युवतियो के परिजनो ने विरोध किया। दहेज में प्लाट दो बाइके और पांच लाख रूपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने सगाई की फोटो सोशाल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता विवाहिता की शिकायत पर महिला समेंत पांच लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लोहियानगर निवासी नाजरीन ने थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि उसने अपनी बेटी लायबा और आलिया की शादी संभल जिले के बहजोई कस्बे के मोहल्ला कुरैशियान निवासी यावर और ताजिम के साथ तय किया था। करीब एक वर्ष पूर्व डेढ लाख रुपये खर्च कर सगाई की थी। आरोप है कि इसके बाद यावर और ताजिम व उनके पिता उमर, अनस सलमा आदि दहेज में एक प्लॉट, दो बाइक और पांच लाख रुपये की मांग करने ...