बागपत, फरवरी 14 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित युवती के अश्लील फोटो पड़ौसी युवक ने उसकी होने वाली ससुराल भेज दिए। जिससे युवती का रिश्ता टूटने की नौबत आ गई है। वहीं, पीड़ित दलित युवती ने पड़ौसी युवक पर ब्लैकमेल करते हुए पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। पीड़ित दलित युवती ने बताया कि वह हरियाणा की एक फैक्ट्री में नौकरी करती है। उसके पिता की मौत हो चुकी है, जबकि मां बीमार रहती है। पिछले दिनों उसका रिश्ता सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि पड़ौसी युवक उस पर बुरी नीयत रखता है। उसने उसका फोटो अपने मोबाइल में लिया हुआ है। जिसे उसने एडिट कर अश्लील बनाया हुआ है। एडिट फोटो को दिखाकर वह उसे काफी दिनो...