गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती का रिश्ता तुड़वाने के लिए उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। भाई के मुताबिक आरोपी पूर्व में भी फर्जी आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट डालकर बहन का रिश्ता तुड़वा चुका है। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक का कहना है कि उन्होंने अपनी 24 वर्षीय बहन की शादी तय कर दी है। 30 मई 2025 को एक परिचित के इंस्टाग्राम पर अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी आईडी से मैसेज भेजे। मैसेज भेजने वाले ने उनकी बहन के चरित्र पर उंगली उठाते हुए खुद से उसके अवैध संबंध होने की बात कही थी। इसके अलावा आरोपी ने मैसेज में लिखा कि उनकी बहन के अश्लील फोटो और वीडियो उसके पास हैं। युवक के मुताबिक अज्ञात आरोपी ने उनकी बहन का रिश्ता तुड़वाने के लिए उस...